लखनऊ, सितम्बर 4 -- राजस्व विभाग ने 6 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को देखते हुए इस दिन संपूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को शासनादेश जारी करते हुए निर्देश भेज दिया गया है। राजस्व विभाग के अनुसचिव सुरेश कुमार साहू की ओर से जारी किए गए शासनादेश में कहा गया है कि 6 सितंबर यानी माह के पहले शनिवार के स्थान पर 8 सितंबर सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार कराया जाएगा, जिससे संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को स्थगित किए जाने की जानकारी पहले से लोगों को हो जाए और यह भी पता चल जाए कि इसके स्थान पर सोमवार को आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के 48 जिलों आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, अंबेडकरनगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़,...