मऊ, सितम्बर 5 -- मधुबन। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने तहसील कर्मियों के साथ गुरुवार की शाम आवश्यक समीक्षा बैठक की। बैठक में शनिवार और रविवार की होने वाली पीईटी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही आगामी पंचायत चुनाव, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना, कानून व्यवस्था, तहसील दिवस, भूमि विवाद रजिस्टर, बाढ़ की समीक्षा, विधान सभा चुनाव की स्थिति, सांसद/ विधायक निधि से प्रस्तावित जांच आख्या, ईंट-भट्टों की सूची, तहसील क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंप की सूची सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की। संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया। बैठक में नायब तहसीलदार, सप्लाई इंस्पेक्टर, ईओ नगर पंचायत मधुबन, समस्त कानूनगो, लेखपाल, लिपिक, पेशकार, कंप्यूटर ऑपरेटर नीरज, दीपक, मनीष, लालू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...