देवरिया, सितम्बर 7 -- तरकुलवा(देवरिया),हिन्दुस्तान टीम। पीईटी की परीक्षा देने जा रहे आधा दर्जन अभ्यर्थी सड़क हादसे में घायल हो गए। रविवार की सुबह परीक्षार्थियों से भरी कमांडर जीप स्टेरिंग लॉक होने की वजह से खड़ी टेंपो से भिड़ गयी। परीक्षार्थीयों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने सभी को बाहर निकाल कर इलाज के लिये देवरिया भेजवाया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर चौराहे पर रविवार की सुबह पीईटी की परीक्षा दिलाने ले जा रही परीक्षार्थियों से भरी एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर खड़ी आरो के पानी पहुंचाने वाले टेंपो से टकरा गयी। हादसे में गाड़ी में बैठे कुशीनगर के कसया निवासी इरशाद अंसारी, रामकोला निवासी साक्षी, फाजिलनगर की गीता सहित करीब आधा दर्जन परीक्षार्थी घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे चौराहे के लोग सभी को बाहर निकालकर प्राइवेट वाह...