मिर्जापुर, सितम्बर 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पीईटी की परीक्षा देने आ रहे छात्र की रविवार की सुबह पहाड़ा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृत छात्र की दूसरी पाली में परीक्षा थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रतापगढ़ जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कैथोला गांव का 25 वर्षीय शकील खां की पीईटी की परीक्षा थी। वह प्रयागराज से ब्रह्मपुत्र मेल से आ रहा था। सुबह लगभग दस बजे ट्रेन जैसे ही पहाड़ा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। संदिग्ध हाल में शकील खां ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से उनका पैर कट गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने जख्मी छात्र को एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र के पास मोबाइल मिला। मोबाइल में मिले नंबर से पुलिस ने उनके परिज...