मथुरा, सितम्बर 6 -- प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए जंक्शन पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क खोली गई है। परीक्षा 6 व 7 सितंबर को होनी है। पीईटी की परीक्षा में 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए रेलवे की ओर से तीन दिन तक 9 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर आरपीएफ और जीआरपी के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। जवान भीड़ को नियंत्रित करने के साथ साथ परीक्षार्थियों को सुरक्षित ट्रेनों में सवार कराएंगे। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से जंक्शन के मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया में हेल्प डेस्क खोली गई है। जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र ओर उस तक जाने वाले रूटों के बारे में जानकारी उपलब्ध ...