गाजीपुर, सितम्बर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) रविवार को 19 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में बनाए गए कुल 19 केंद्रों पर पहली पाली में 8280 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 6527 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 1753 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 8280 में 6553 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 1727 अनुपस्थित रहे। लेकिन परीक्षा के स्तर और केंद्रों की दूरी ने कई अभ्यर्थियों को परेशान किया। परीक्षा की दोनो पालियों में 3480 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो पालियों में कराई गई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली, जबकि दूसरी दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा शु...