मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन शनिवार और रविवार को शहर में 52 केंद्रों पर होगा। दोनों दिन दो-दो पालियों में कुल 95712 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक पाली में 23928 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। शनिवार को कुल 47856 अभ्यर्थी दोनों पालियों में परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 52 सेक्टर व 52 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अलावा छह आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट और नौ आरक्षित स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाया गया है। सभी केंद्र शहरी क्षेत्र के ही बनाए गए हैं। केंद्रों पर परीक्षा से 30 मिनट पहले तक ही एंट्री दी जाएगी। इसके बाद अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

ह...