शाहजहांपुर, सितम्बर 6 -- शाहजहांपुर, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शनिवार को बड़ा बदलाव किया गया। शहर के छह परीक्षा केंद्र बाढ़ की चपेट में आने से दूसरी पाली में परीक्षार्थियों ने प्रवेश से कतराना शुरू कर दिया। विरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और शाम तक इन सभी केंद्रों को बदल दिया गया। रविवार को इन नए छह केंद्रों पर ही परीक्षाएं होंगी नये केंद्रों की सूचना परीक्षार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। डीआईओएस हरिवंश की ओर से परीक्षार्थियों को फोन पर जानकारी दी जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और प्रमुख स्थानों पर जागरूकता बैनर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नामित मजिस्ट्रेट स्टेशन और बस अड्डों पर पहुंचकर बदल गए परीक्षा केंद्रों की मुनादी करा रहे हैं। परिवर्तित केंद्रों की सूची भी जारी की गई है। ...