सहारनपुर, सितम्बर 6 -- शनिवार को पीईटी परीक्षा 2025 जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 39,792 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 28,391 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 11,401 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिला अधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने गुरूनानक, इस्लामिया और राजकीय इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों, बायोमैट्रिक स्कैनर और मुख्य प्रवेश द्वार की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही अभ्यर्थियों के मोबाइल और बैग जमा करने, शौचालय और पेयजल सुविधाओं की जांच की गई। प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों में किसी भी नकल या अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक...