मऊ, सितम्बर 8 -- मऊ। जिले के 17 केन्द्रों पर रविवार को दूसरे दिन संगीनों के साए के बीच उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) सकुशल सम्पन्न हुईं। दूसरे दिन दो पालियों में हुई परीक्षा में 11 हजार 793 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 3807 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर उच्चाधिकारी भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट से लेकर अंदर तक कड़ी सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। पल-पल की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उच्चाधिकारी पैनी नजर रखे रहे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया था।...