मेरठ, सितम्बर 7 -- पीईटी परीक्षा छूटने के बाद ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था धड़ाम हो गई। पूरा शहर जाम की गिरफ्त में चला गया। दिल्ली से लोग परतापुर तक तो घंटेभर में पहुंच गए लेकिन परतापुर से जीरो माइल पार करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। दिल्ली रोड से बेगमपुल, गढ़ रोड, मवाना रोड, रुड़की रोड, माल रोड पर वाहनों के पहिये थमे रहे। एसपी ट्रैफिक भी सड़क पर उतरे लेकिन राहगीर हलकान हो चुके थे। शनिवार को शहर में पीईटी परीक्षा 66 केंद्रों पर हुई। परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन भी थे। दोपहर 12 बजे परीक्षा छूटते ही शहर जाम की चपेट में आ गया। दूसरी पाली में शाम पांच बजे के बाद परीक्षा खत्म हुई तो परीक्षार्थी और परिजनों की भीड़ सड़क पर आ गई। हर तरफ जाम लग गया और ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था धड़ाम हो गई। रुड़की रोड, मवाना रोड, गढ़ रोड और हापुड़ रोड प...