मऊ, अगस्त 31 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया। जिले में 17 केंद्रों पर छह एवं सात सितंबर को पीईटी आयोजित है, जिसमें दोनों दिनों की चारों पालियों में 31200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर कमरे में पर्याप्त मात्रा में लाइट एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिए। साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी...