अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले कन्नौज के अभ्यर्थी को रविवार को जमानत पर छोड़ दिया गया। हालांकि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में सहयोग संबंधी नोटिस थमाया गया है। शनिवार को अल-बरकात पब्लिक स्कूल में पहली पाली में परीक्षा में कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र के गांव नगला जैनू निवासी मोहित परीक्षा देने पहुंचा था। उसकी बायोमीट्रिक सत्यापन के दौरान पता चला कि उसने दो आधार कार्ड बना रखे हैं। दोनों पर फोटो उसी का है, मगर एक मोहित नाम से व दूसरे पर संजय नाम से बना हुआ था। लखनऊ से मिली सूचना के आधार स्टेटिक मजिस्ट्रेट की टीम मौके पर पहुंची और मोहित को पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी ओएमआर शीट कब्जे में ले ली गई। देर शाम स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ओर से उसके...