बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- बुलंदशहर, संवाददाता। जिले में रविवार को आयोजित हुई पीईटी परीक्षा के अंतित दिन डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें आयोग की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा चलती मिली। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों से परीक्षा जानकारी ली। डीएम ने परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र आईपी पीजी कॉलेज में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कक्षों में भी निरीक्षण करते हुए चल रही परीक्षा को देखा। परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित होती पाई गई। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए सभी कक्षों में चल रही परीक्षा का मॉनिटर से अवलोकन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम को परीक्षा आयोग की गाइड लाइन के अनुसार चलती मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...