हापुड़, सितम्बर 8 -- जनपद हापुड़ में दो दिवसीय पीईटी परीक्षा का रविवार को शांतिपूर्वक समापन हो गया। परीक्षा के दूसरे दिन जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर 10579 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया। जबकि 4109 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। दोनों पालियों में परीक्षा के दौरान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहें। परीक्षा केंद्रों पर 15 सेक्टर और 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। वहीं, परीक्षा केंद्रों का अधिकारियों ने दौरा किया। जनपद हापुड़ में पीईटी परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। दो दिवसीय परीक्षाएं शनिवार सुबह से शुरू हो गई। रविवार को दूसरे दिन की परीक्षा का शांतिपूर्वक आयोजन हुआ। सुबह परीक्षा केंद्रों पर पहले प्रत्येक अभ्यर्थी की चेकिंग हुई। इसके बाद एक एक करके अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजा गया। पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात रह...