लातेहार, जून 16 -- बेतला, प्रतिनिधि। सरकारी सिस्टम में मृत को जीवित और जीवित को मृत घोषित करने की बात आम हो गई है। यही वजह है कि विभिन्न विकास योजनाओं में कई मृतकों के नाम मजदूरी की निकासी करने तथा कई जीवित व्यक्ति को मृत बताकर उसे सरकारी लाभ से वंचित करने की खबरें प्रायः सुनने को मिलती रहती है। ऐसा ही एक मामला केचकी पंचायत के ग्राम सरईडीह में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक उस गांव के जीवित बुजुर्ग नागेश्वर बैठा पिता स्व चुटुर बैठा उम्र 72 वर्ष को करीब दो वर्ष पूर्व पीआर (पेंशन रजिस्टर) में मृत घोषित कर दिया है। इसकी वजह से वह पिछले दो वर्षों से पेंशन का लाभ पाने से वंचित हैं। इस बारे में भुक्तभोगी बुजुर्ग नागेश्वर ने बताया कि वह अपने जीवित होने का लातेहार नोटरी के समक्ष किए शपथ-पत्र सं- 17994 दिनांक 28 मई 2025 के साथ स्थानीय जनप्रतिनिध...