शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रोजा के लोदीपुर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा होने से बच गया। बाइक से जा रहे सिपाही की गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। इससे सिपाही की गर्दन कट गई और खून निकलने लगा। जिसे देख वहां पर मौजूद लोग दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची साथी सिपाहियों ने घायज सिपाही को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे पीआरवी पर तैनात सिपाही जय कुमार बाइक से हथौड़ा चौराहा की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रोजा थाना क्षेत्र के लोधीपुर मोहल्ले में पहुंचा। तभी रोड पर अचानक एक पतंग कटकर रोड पर गिरी और उसका मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। बाइक चला रहा सिपाही हड़बड़ा गया। सिपाही ने एक हाथ से मांझा हटाने का प्रयास किया, लेकिन तब मांझे से उसकी गर्दन कट गई और खून बहने लगा। इस दौरान लोग दौड़ पड़े...