हापुड़, सितम्बर 17 -- नेशनल हाईवे पर तैनात 112 नंबर की आपातकालीन सेवा की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार को गढ़ टोल प्लाजा के पास बने वीआईपी ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही नींद का मजा लेते नजर आए। किसी राहगीर ने ऑफिस में सोते हुए पुलिसकर्मियों की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। राहगीरों का कहना है कि हादसे के वक्त 112 की गाड़ी चंद मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचने का दावा करती है, लेकिन जब पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ ऑफिस में सोते मिले। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के बाद नागरिकों ने उच्चाधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि वायरल फोटो की जांच कर कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान...