देवरिया, नवम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को एसपी संजीव सुमन ने पुलिस लाइन में 20 नई स्कॉर्पियो पीआरवी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। उन्होने कहा कि मुख्यालय से प्राप्त इन अत्याधुनिक स्कॉर्पियो पीआरवी वाहनों से पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा। इन वाहनों में आधुनिक संचार उपकरण, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम तथा आपात स्थिति में त्वरित सहायता हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। इन नई गाड़ियों के संचालन से अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था, महिला सुरक्षा एवं आम जनता को पुलिस सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया और अधिक तीव्र एवं प्रभावी होगी। उन्होने कहा कि नई पीआरवी वाहनों के शामिल होने से जनपद में अपराधियों पर नियंत्रण और जनता की सुरक्षा व्यवस्थ...