कानपुर, नवम्बर 4 -- कल्याणपुर, संवाददाता। पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल के खाते से साइबर ठगों ने हजारों की रकम पार कर दी। जानकारी साइबर सेल में देने के बाद पीड़ित ने कल्याणपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल्याणपुर पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल यादव का सीएसजेएमयू स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बचत खाता है। गत 21 सितंबर की सुबह शातिरों ने उनके खाते से 24,999 की रकम पार कर दी। इस रकम को शातिरों ने यूपीआई के जरिए चार बार में ट्रांसफर की। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित हेड कांस्टेबल ने 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...