फतेहपुर, मार्च 18 -- फतेहपुर। गाजीपुर थाना के देवलान गांव में शनिवार को पीआरवी टीम पर हमला करने वाले दो उपद्रवियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। अन्य की तलाश में पुलिस की छापेमारी तेज है। बता दें कि शनिवार देर शाम विवाद की सूचना पर गाजीपुर थाना के देवलान गांव पहुंची पीआरवी टीम पर हमला हो गया था। उपद्रवियों ने पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया था। सूचना पर थाने से और पुलिस फोर्स पहुंचा तब आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने घायल हेड कांस्टबेल की तहरीर पर चार नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने बताया कि नामजद आरोपी खटीला और विनोद फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। मोहन, रामखेलावन और अन्य अज्ञात आरोपी अभी फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...