गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा थाना क्षेत्र में हंगामे की सूचना पर पर पहुंची पीआरवी (पुलिस रेस्पॉन्स व्हीकल) पर तैनात हेड कॉन्सटेबल के साथ गाली गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 13 सितंबर सुबह की है, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पीआरवी पर तैनात हेड कॉन्सटेबल रविंद्र कुमार के अनुसार उनकी ड्यूटी सुबह छह बजे से थी। प्रगति विहार में रहने वाली नेहा ने 13 सितंबर की सुबह लगभग सात बजे डायल-112 पर कॉल करके हंगामे की सूचना दी थी। इस सूचना पर उन्हें भेजा गया था। जब वह मौके पर पहुंचे तो मनोज शराब के नशे में हंगामा कर रहा था। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाबुझा कर शांत किया, लेकिन नेहा ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। इस पर उन्होंने पुलिस चौकी पर तहरीर देने के लिए कहा।...