अमरोहा, अक्टूबर 28 -- गजरौला, संवाददाता। मुरादाबाद जिले में सोमवार सुबह पेट्रोल पंप से लूटपाट कर फिल्मी स्टाइल में भाग रहे कार सवार बदमाशों ने पीआरवी पर ड्यूटी कर रहे सिपाहियों को रौंदने की कोशिश की। कार चला रहे बदमाशों ने पीआरवी को टक्कर मार दी। इसके बाद बदमाशों की कार अनियंत्रित होकर पास ही बिजली के खंभे से जा टकराई। जमा हुई लोगों की भीड़ ने कार सवार तीन बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लूट के 15 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। सोमवार को मुरादाबाद जिले के मूंडापांडे स्थित पेट्रोल पंप पर लूटपाट के बाद कार सवार छह बदमाश दिल्ली की दिशा में फरार हो रहे थे। कंट्रोल से सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे पर कांकाठेर के पास ड्यूटी कर रही पीआरवी 6206 पर तैनात सिपाही विपिन कुमार, अमित कुमार व अनिल कुमार ने तुरं...