गोरखपुर, अगस्त 1 -- सहजनवा। माता-पिता से मारपीट कर रहा युवक पुलिस की सूचना देने पर पहुंची पीआरवी के सिपाहियों से भिड़ गया। थाने ले जाने की कोशिश करने पर उसने हाथापाई करने की कोशिश की। पुलिसकर्मी उसे किसी तरह थाने ले आए। गुरुवार की सुबह आरोपित का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। महुआपार गांव निवासी उमेश कुमार ने बुधवार की रात डायल 112 पर फोन कर बताया कि माता-पिता को भाई अवधेश कुमार पीट रहा है। कंट्रोल रूम के निर्देश पर पीआरवी के सिपाही रात करीब 11:45 बजे महुआपार गांव पहुंचे। पूछताछ करने पर अवधेश पीआरवी टीम से ही उलझ गया। गाली गलौज करने के बाद हाथापाई का प्रयास किया। सहजनवा थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि आरोपित का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...