कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए यूजर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एक महिला पीआरवी यूपी 32 डीजी 6505 के सामने डांस करती नजर आ रही है। महिला को नाचता देख आसपास राहगीर खड़े हो गए। किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो रामादेवी चौराहे का बताया जा रहा। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। चकेरी एसीपी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...