चंदौली, जुलाई 12 -- चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को पीआरवी वाहनों सहित उसमें उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों और मेडिकल किट का निरीक्षण किया। इस दौरान पीआरवी वाहनों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को रात में भ्रमण शील रहने का निर्देश दिया। वहीं क्राइम सीन को सुरक्षित करने एवं साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन भवनों का भी जायजा लिया। एसपी ने शिविर पुलिस में सबसे पहले साप्ताहिक परेड की सलामी ली। साथ ही परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दौड़ करायी। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल की कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त विभिन्न नामित थानों से परे...