रामपुर, अगस्त 1 -- पीआरबी सिपाहियों को पीटने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने नरसिंहपुर गांव के पास स्थित सरदार के डेरे के सामने दबिश देकर एक आरोपी शिवम निवासी ग्राम गुलड़िया भाट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में कुछ आरोपी फरार हैं। विदित हो कि बीते सोमवार की देर रात क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी रामपाल ने दो पक्षों में विवाद की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी थी। जिसके बाद दूसरे पक्ष से जब पुलिसकर्मियों से पूछताछ की तो उन्होंने उनके साथ ही मारपीट कर, जानलेवा हमला कर वर्दी फाड़ दी। मामले में पीआरबी में तैनात सिपाही पुष्पेंद्र की तहरीर आठ लोग नामजद और सात अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी गांव निवासी रणजीत को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...