पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पूरनपुर। पीआरबी पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए महिलाएं थाने पहुंच गई। जहां पर उन्होंने हंगामा करते हुए विरोध जताया। हजारा थाना क्षेत्र के गांव चंद नगर में परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस विवाद को लेकर बार-बार डायल 112 पुलिसकर्मियों को फोन कर बुलाया जा रहा था। गुरुवार को भी इसी विवाद चलते पुलिस को बुलाया गया। इस पर पुलिस की ओर से एक ही युवक की फटकार लगाते हुए थप्पड़ मार दिए। इस घटना से नाराज होकर महिला थाने पहुंच गई। महिलाओं ने थाने पहुंचकर हंगामा काटते हुए विरोध जताया। एसओ शरद यादव ने बताया कि जमीन बंटवारें को लेकर विवाद था। इसमें एक का चालान किया गया। मारपीट का आरोप गलत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...