धनबाद, जून 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल अफसरों को पीआरपी (परफॉर्मेंस रिलेटेड-पे) मद में लगभग 80 करोड़ रुपए का भुगतान करने की तैयारी है। एक या दो जुलाई को अफसरों के खाते में पीआरपी का पैसा भेज दिया जाएगा। वित्त विभाग के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि भुगतान प्रक्रिया एक या दो जुलाई को पूरी कर ली जाएगी। बीसीसीएल के लगभग 18 सौ अफसरों के बीच पीआरपी का भुगतान किया जाएगा। कर सहित न्यूनतम तीन लाख और अधिकतम 18 लाख तक पीआरपी मद में अफसरों को मिलेगा। मालूम हो कि सीएमडी और निदेशक के लिए किट्टी फैक्टर 100 प्रतिशत हैं। महाप्रबंधकों को भी पीआरपी के रूप में दस लाख से अधिक रकम मिलने की उम्मीद है। बीसीसीएल की एमओयू रेटिंग एक्सीलेंट होने के कारण भी पीआरपी को लेकर अफसर उत्साहित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...