धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल अफसरों को बुधवार को पीआरपी यानी परफॉर्मेंस रिलेटेड पे का भुगतान हो गया है। वित्त विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लगभग 59 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। ई-7 तक के अफसरों को पीआरपी मिल गया है। कुछ जीएम एवं बोर्ड स्तरीय अधिकारियों को एक-दो दिन में हो जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोटे तौर पर न्यूनतम तीन लाख और अधिकतम 12 लाख रुपए पीआरपी मद में भुगतान हुआ है। टैक्स काटकर पीआरपी का भुगतान किया गया है। बीसीसीएल सीएमओएआई की ओर से पीआरपी भुगतान किए जाने पर सीएमडी एवं डीएफ समेत कंपनी प्रबंधन का आभार जताया है। सीएमओएआई के अध्यक्ष एके सिंह ने कहा कि बीसीसीएल की रेटिंग एक्सीलेंट करने में अफसरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आगे भी बीसीसील को बेहतर कोयला उत्पादन करके आगे ले जाना है। बीसीसीएल क...