पीलीभीत, दिसम्बर 6 -- पीलीभीत। जिले में पीआरडी का 77वां स्थापना दिवस 11 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर पीआरडी जवानों ने परेड का अभ्यास शुरू कर दिया है। प्रांतीय रक्षक दल-पीआरडी के स्वयंसेवकों की अभ्यास परेड पुलिस लाइन में शुरू हो गई। प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि परेड में तीन टुकड़ियां चलेंगी, जिसमें प्रत्येक टुकड़ी में 21 स्वयंसेवक रहेंगे और तीन टोली कमांडर होंगे। परेड में करीब 70 जवान शामिल हो रहे हैं। जनपद स्तर पर स्थापना परेड आयोजित होने से व्यापकता और सार्थकता को बढ़ावा मिला है। इसके साथ ही जवानों में उत्साह भी बढ़ा है। स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 400 पीआरडी स्वयंसेवक हैं, जो पुलिस के साथ मिलकर शांति और सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्...