बदायूं, दिसम्बर 12 -- बदायूं, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में पीआरडी विभाग का 77 वां स्थापना स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी में धूमधाम से मनाया गया। परेड की सलामी डीपीआरओ यावर अब्बास एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी अमित रिछारिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिप्रेम ने ली। मुख्य अतिथि ने जवानों का परेड प्रदर्शन एवं टर्न आउट की सराहना की। डीपीआरओ ने सभी जवानों को ड्यूटी के प्रति सजग एवं स्वस्थ रखने के टिप्स दिये। परेड में मुख्य परेड कमांडर विकास नारायण शर्मा बीओ पीआरडी जगत टोली नंबर एक के कमांडर अनुज कुमार बीओ पीआरडी सहसवान एवं द्वितीय टोली के परेड कमांडर विशाल पाल तृतीय टोली के कमांडर मनोज कुमार, चतुर्थ टोली कमांडर हिम्मत सिंह रहे। परेड में प्रथम स्थान टोली नंबर, द्वितीय स्थान टोली नंबर दो ने प्राप्त किया। कबड्डी में ...