पीलीभीत, नवम्बर 2 -- पीलीभीत, संवाददाता। शहर के मुख्य बाजार छिपियान मस्जिद के पास पीआरडी जवान से मारपीट करने वाले युवक के खिलाफ थाना सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शनिवार को हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पीआरडी जवान मोहम्मद शमसेर ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह शनिवार दोपहर में थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छीपियान मस्जिद चौराहे के समीप ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान नशे में धुत युवक एक ई-रिक्शा में बैठकर कहीं जा रहा था। ई-रिक्शा चालक ने छिपियान मस्जिद के पास सवारियों के लिए ई-रिक्शा रोक लिया। तभी उसमें बैठा आरोपी नशा करने लगा था। जिस पर उसने ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए रिक्शा हटाने के लिए कहा तो चालक की जगह युवक पीआरडी जवान से अभद्रता करने लगा था। पहले ...