अल्मोड़ा, दिसम्बर 15 -- अल्मोड़ा। एक माह पूर्व लमगड़ा के सांगड़ गांव में हुए हत्याकांड की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी पीआरडी जवान गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। गोपाल सिंह गंगा देवी के खेतों में हल जोतने का काम किया करता था। बीती 14 नवंबर की रात लमगड़ा के सांगड़ गांव में 55 साल की गंगा देवी की हत्या कर दी गई थी। 15 नवंबर को परिजनों को गंगा की हत्या की जानकारी मिली। 16 नवंबर को परिजनों ने गंगा की हत्या की सूचना पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण गला दबाना बताया जा रहा था। लेकिन पुलिस को पास कोई ठोस सबूत नहीं था। इसके बाद भी पुलिस जांच में जुटी रही। परिजनों से लेकर हर जानने वाले से सख्ती से पूछताछ की गई। आखिरकार गंगा देवी का हत्यारा गोपाल ...