कन्नौज, अगस्त 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के महमूदपुर जागीर गांव निवासी पीआरडी जवान की अचानक तबीयत खराब होने से इलाज के दौरान शुक्रवार रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। महमूदपुर जागीर निवासी सुधीर 24 अगस्त को नगर के विद्युत उपकेंद्र में ड्यूटी पर थे। अगले दिन, 25 अगस्त को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तत्काल सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सफाई के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें लखनऊ ले गए, वहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुधीर के परिवार में उनकी पत्नी नीलम और तीन बच्चे-सुरभि (17), अनन्या (13) और एशिल (10) हैं। नीलम समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा ह...