मेरठ, सितम्बर 16 -- प्रादेशिक रक्षा दल (पीआरडी) के जवानों ने समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने वेतन विसंगति को दूर करने की मांग करते हुए राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। पीआरडी जवानों का कहना है कि मेरठ जिले में 364 पीआरडी जवान ट्रैफिक कंट्रोल, थानों, सरकारी दफ्तरों, मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) और सेल टैक्स कार्यालय जैसे विभिन्न संस्थानों में सेवाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें मात्र 500 रुपये प्रतिदिन यानी 15,000 रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। प्रादेशिक रक्षा दल की स्थापना वर्ष 1948 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने एक वैकल्पिक सुरक्षा बल के रूप में की थी। तब से लेकर अब तक यह बल विभिन्न सरकारी कार्यों में सहायता करता आ रहा है। जवानों का कहना है कि...