मेरठ, अगस्त 21 -- प्रांतीय रक्षक दल के जवान बुधवार को वेतन बढोत्तरी और समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर रैली निकाली। सर्किट हाउस से पैदल मार्च डीएम ऑफिस पहुंचा और अपना मांग पत्र अधिकारियों को सौंपा। पीआरडी जवान नरेश कुमार और पवन काजला के नेतृत्व में प्रांतीय रक्षक दल के जवान सर्किट हाउस में इकट्ठा हुए। सभी लोग 'पीआरडी जवान एकता और 'समान कार्य के लिए समान वेतन के नारे लगाते हुए पैदल डीएम ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने मौजूदा अधिकारी के समक्ष अपनी लंबित मांग रखी। सभी जवानों का कहना है कि हाईकोर्ट में उनके वेतन को लेकर मामला विचाराधीन था। जिसको लेकर 28 मई 2025 को हाईकोर्ट ने आदेश पारित किया कि पीआरडी जवानों को भी 1 अप्रैल 2025 से समान कार्य के लिए समान वेतन दर पर भुगतान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...