हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस। 77 वां पीआरडी स्थापना दिवस का आयोजन युवा कल्याण विभाग हाथरस द्वारा जिला स्र्पोट्स स्टेडियम हाथरस में किया गया। जिसमें जनपद के कुल 66 पीआरडी जवानों की 03 टोलीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में पीएन यादव, जिला विकास अधिकारी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि का स्वागत गौरव कुमार प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हाथरस द्वारा बुके भेंटकर किया गया। जिला विकास अधिकारी द्वारा पीआरडी जवानों का मान प्रणाम स्वीकार किया। पीआरडी स्वंय सेवकों द्वारा परेड का प्रर्दशन किया गया। प्रर्दशन में विमल कुमार पीआरडी स्वंय सेवक की टोली संख्या-1 प्रथम एवं पूनम देवी की टोली संख्या-3 द्वितीय तथा टोली संख्या-2 तृतीय रही। परेड प्रर्दशन के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त टोली संख्या-1 की कमान्डर विमल ...