लखनऊ, दिसम्बर 12 -- बैंड की देशभक्ति धुनों के बीच परेड में कदमताल करते पीआरडी जवानों में गजब का आत्मविश्वास और जज्बा दिखा। सूट बूट पहने ये जवान पुलिस, पीएएसी समेत किसी दूसरे जवानों से कम नहीं था। मौका था गुरुवार को प्रांतीय रक्षक दल के 77 वें स्थापना दिवस पर आयोजित रैतिक परेड का। युवा कल्याण एवं खेल सचिव सुहास एलवाई ने खुली जीप में सवार होकर रैतिक परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मान-प्रणाम स्वीकार किया। सचिव ने कहा कि पीआरडी जवानों को निरंतर उन्नत प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। पीआडी जवान शांति-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता करना, यातायात नियंत्रण, मेलों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा, सरकारी संस्थानों की रखवाली समेत आपदामोचन से लेकर महाकुंभ के आयोजन में उनकी अहम भूमिका निभायी। सचिव ने कहा कि प्रदेश में 32 हजार पीआरडी जवान...