हल्द्वानी, जून 3 -- हल्द्वानी। एफएसओ हल्द्वानी मिंदर पाल सिंह के नेतृत्व में प्रांतीय रक्षक दल के जवानों और महिला कर्मियों को मंगलवार को अग्निशमन केंद्र में फायर फाइटिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्देश्य जवानों को अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और विभिन्न प्रकार की आग बुझाने की तकनीकों से अवगत कराना था। प्रशिक्षण में अग्निशमन उपकरणों का संचालन, हौज फैलाने व लपेटने की विधि, और वनाग्नि से बचाव के उपायों पर व्यावहारिक ज्ञान दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रांतीय रक्षा दल की अग्नि सुरक्षा में तत्परता और दक्षता बढ़ाने पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...