लखनऊ, सितम्बर 11 -- विभाग की ओर से प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल अकादमी, नागपुर भेजा गया पहला बैच प्रशिक्षण लेकर आए अधिकारी युवक मंगल दल, महिला मंगल दल व पीआरडी स्वयंसेवकों को देंगे ट्रेनिंग लखनऊ, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग आपदा प्रबंधन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवक -युवातियों को तैयार करेगा। आपदा प्रबंधन और उससे होने वाले जोखिम को कम करने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और पीआरडी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए ब्लाक स्तरीय क्षेत्रीय युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों की ट्रेनिंग राष्ट्रीय आपदा मोचन बल अकादमी, नागपुर, महाराष्ट्र में शुरू की गयी है। पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल चैत्रा वी ने बताया गया कि विभाग के अधिकारियों के...