लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- लालपुर स्टेडियम परिसर में पीआरडी का 77वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव रहीं। उन्होंने परेड की सलामी ली। इससे पहले पांच से 10 दिसम्बर तक 105 पीआरडी जवानों ने परेड अभ्यास किया। परेड कमांडर सुनील कुमार फूलबेहड़ व बैंड टोली का नेतृत्व पंकज कुमार ने किया। स्थापना दिवस परेड में चार टोलिया जिसमें एक महिला टोली शामिल रही। महिला टोली की परेड कमांडर चित्रवती, द्वितीय टोली के कमांडर नितिन कुमार, तृतीय टोली के कमांडर भोलाराम व चतुर्थ टोली के कमांडर शिव कुमार रहे। स्थापना दिवस समारोह को लेकर पीआरडी जवानों में उत्साह रहा। कार्यक्रम प्रभारी सुधीर कुमार सिंह क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, गरिमा सिंह,...