बांका, सितम्बर 24 -- बांका, एक संवाददाता। मंगलवार को जिला जन सम्पर्क कार्यालय, बांका में कार्यरत सूचना लिपिक अशोक झा के कैमूर स्थानांतरण उपरांत समाहरणालय सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री श्रीनिवास ने की। इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारगण तथा संवर्गीय कर्मियों ने श्री झा के कार्यकाल को याद करते हुए उनकी कार्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता और संगठन के प्रति समर्पण भाव की सराहना की। उपस्थित सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दीं। समारोह को संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीनिवास ने कहा कि "श्री झा सदैव आदेशपालन, समय-सीमा के भीतर कार्य निष्पादन तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए स्मरणीय रहेंगे।" उन्होंने आशा व्यक्त की कि नए कार्...