फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- मोहम्मदाबाद। गैसिंगपुर गांव निवासी पूर्व पीआरडी जवान राजेश कठेरिया की तीन दिन पहले हत्या कर दी गयी थी। इसमें दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। उसका शव खाटू श्याम मंदिर के पीछे पड़ा पाया गया था। कोतवाली पुलिस की टीम ने हत्या में नामजद किए गए आरोपित गैसिंगपुर गांव निवासी राजेश बाथम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि 11 जनवरी को यूपी 112 को सूचना दी गयी थी कि खाटू श्याम मंदिर के पीछे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है जिस पर जांच की गयी थी बाद में शव की पहचान राजेश कठेरिया के रूप मे की गयी थी । इसमें इसके पिता प्रेमचंद्र कठेरिया ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसमें हत्यारोपित राजेश बाथम को गिरफ्तार कर ल...