अलीगढ़, दिसम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 77वां जनपद स्तरीय पीआरडी स्थापना दिवस समारोह गुरूवार को महारानी अहिल्यावाई होल्कर स्टेडियम अलीगढ में मनाया गया। स्थापना दिवस में सभी विकास खण्डों, ग्रामीण कम्पनी के पीआरडी महिला एवं पुरूष स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्थापना दिवस परेड की सलामी विधायक कोल अनिल पाराशर द्वारा ली गई। विधायक ने परेड में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले पीआरडी स्वयं सेवकों को पुरस्कृत किया। पीआरडी जवानों को संबोधित करते हुऐ कहा कि पीआरडी संगठन बहुत पुराना है। 1948 में इसकी स्थापना हुई थी। पीआरडी जवानों को फिट रखने के लिये इस प्रकार के कार्यक्रम कराये जाने की आवश्यकता है। इस दौरान जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी जयपाल सि...