लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- लखीमपुर। ऑफिस में पीआरडी जवान और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। बीईओ ने पीआरडी जवान पर उनसे, उनके बच्चे से मारपीट और सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाया है। वही पीआरडी जवान का कहना है कि पैसे लेकर ड्यूटी लगाई जाती है, विरोध किया तो बीईओ और उनके पति ने उससे मारपीट की है। बीईओ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गरिमा सिंह 16 अप्रैल को सरकारी कार्य से अपने ऑफिस शाहपुरा कोठी गई थी। उनके साथ उनका छोटा बच्चा भी था। उनका आरोप है कि तभी उनका पीआरडी जवान ओमप्रकाश निवासी सिंगारपुर थाना कोतवाली सदर आया और उसने ड्यूटी न लगने की शिकायत की। पीआरडी जवान ने उनके बच्चे को धक्का दे दिया और उनसे मारपीट की। जवान से आफिस से सरकारी कागज ...