गोड्डा, जून 14 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा के जन्मशती के उपलक्ष्य पर आयोजित माहव्यापी पेय जलसेवा के समापन के अवसर पर आयोजक संस्था पंडित रणजीत झा फाउंडेशन के द्वारा विगत एक माह से त्रुटिहीन सेवा देने वाले सेवादारों का सम्मान अंगवस्त्र से किया गया। सम्मान पाने वालों में अमित ठाकुर, सुमन कुमार झा, सुनील कुमार, मुरलीधर झा एवं अचल ठाकुर को फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं स्व. झा के तृतीय सुपुत्र सर्वजीत झा तथा हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। आभार व्यक्त करते श्री झा ने कहा कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए जगह - जगह पर शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के साथ - साथ हमें पशु - पक्षियों के प्यास बुझाने के लिए अपने घर...