जहानाबाद, अक्टूबर 30 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा प्रशिक्षण स्थल उमैराबाद उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा की एवं उपस्थित कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को पीआरओ ऐप के माध्यम से प्रत्येक दो घंटे पर वीटीआर की प्रविष्टि करने के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कर्मी इस ऐप का प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं अपने-अपने मोबाइल में इसे इंस्टॉल कर इसके संचालन की पूरी जानकारी सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने फॉर्म 17 ए एवं फॉर्म 17 सी को सही ढंग से भरने की प्रक्रिया पर व...