जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन के लिए बिरसा मुंडा टाउन हॉल में पीआरओ एप (ईसीआई नेट) का ड्राई रन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रशिक्षणार्थियों को पीआरओ एप के प्रयोग एवं उसके विभिन्न मॉड्यूल की जानकारी दी गई। इस एप के माध्यम से मतदान दिवस पर रियल-टाइम रिपोर्टिंग, मतदान की प्रगति, मतदान केंद्रों की स्थिति एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं भारत निर्वाचन आयोग तक निर्बाध रूप से भेजी जा सकेंगी। ड्राई रन के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने एप के विभिन्न फीचर्स का परीक्षण किया तथा डाटा ट्रांसमिशन, नेटवर्क कनेक्टिविटी और लॉग इन प्रक्रिया की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की। पीआरओ एप निर्वाचन कार्यों की पारदर्शिता एवं त्वरित संचार व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश...