प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रो. राजेंद्र सिंह (राज्य विश्वविद्यालय) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एकीकृत पाठ्यक्रमों (इंटीग्रेटेड कोर्स) में दाखिले की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार बीए-एमए, बीकॉम-एमकॉम और बीएससी-एमएससी जैसे पांच वर्षीय कोर्सों में दाखिला मेरिट के आधार पर होगा। प्रत्येक कोर्स में 60 सीटें निर्धारित हैं। अभ्यर्थियों की मेरिट उनके शैक्षिक अंकों के आधार पर तय की जाएगी। काउंसिलिंग कार्यक्रम की तिथियां जल्द जारी की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि सभी कोर्सों की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू की जाएंगी। इन पाठ्यक्रमों को छात्रों के समग्र विकास के दृष्टिगत तैयार किया गया है, जिससे उन्हें स्नातक के साथ-...